पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विपक्ष का सदन में हंगामा, चर्चा न करवाने पर सदन से वॉकआउट
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के समर्थन में विपक्ष ने सदन में सरकार को घेरा। कांग्रेस के विधायक जगत नेगी ने प्रश्नकाल से पहले कर्मचारियों का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि हिमाचल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कर्मचारियों की आवाज़ दबाने का प्रयास किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कर्मचारियों लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई।
उन्होंने एनपीएस कर्मचारियों से बातचीत करने की बात कही लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष की कोई बात रिकॉर्ड नहीं हो रही है। प्रश्काल चलने दें, जिस पर विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी और वेल में आ गए। जबकि प्रश्काल विपक्ष की नारेबाजी के बीच जारी है। माकपा विधायक राकेश सिंघा भी कर्मचारियों की आवाज़ दबाने विरोध करो। वेल में 19 मिनट तक नारेबाजी करने बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।