पूर्व पार्षद रहे पुनीत शर्मा को सोलन विचार विभाग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। डॉ गिरिजा व्यास ने प्रदेश के चेयरमैन विजय पॉल की लिस्ट को मंजूरी देते हुए उनकी नियुक्ति की है।
पुनीत शर्मा पूर्व मे सोलन नगर परिषद के दो बार पार्षद रह चुके है। इस बार उन्होने चुनाव नहीं लड़ा था। पुनीत शर्मा कॉलेज मे एनएसयूआई के अध्यक्ष भी रह चुके है। उसके अलावा जिला मे भी कांग्रेस की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके है। पूर्व में जिला में महासचिव के साथ अब वो ब्लॉक कांग्रेस मे उपाध्यक्ष भी है।
पुनीत शर्मा ने कहा कि उन्हे जो पार्टी की तरफ से ज़िम्मेदारी सौंपी गई है उसपर वो खरा उतरने की कोशिश करेंगे व पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने मे काम करेंगे। उन्होने कहा कि 15 दिन के अंदर वो जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं की इस विभाग मे नियुक्ति कर देंगे।
इसके अलावा भी समस्त हिमाचल में जिला स्तर पर नियुक्तियाँ की गई है।
इन में अभिषेक लखनपाल मंडी, गौरव शर्मा को बिलासपुर, तारा चंद कौशिक को कुल्लू, प्रीतम चंद शर्मा को लाहौल-स्पीति कर्नल मनीष कुमार को कांगड़ा का चेयरमैन बनाया है। जबकि पीतांबर जस्वाल को ऊना अरुण मेहरा को सिरमौर, रणवीर चौहान को शिमला, रविंद्र कुमार लखनपाल को हमीरपुर , एडवोकेट लतीफ मोहम्मद को चंबा व राम मोहन नेगी को किन्नौर का चेयरमैन बनाया है।
Post Views: 589