Third Eye Today News

पीएम मोदी ने नक्शे पर ली एम्स के हर ब्लॉक की जानकारी, कुछ ही देर में करेंगे लोकार्पण

Spread the love


PM नरेंद्र मोदी एम्स में स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ले रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने एम्स के नक्शे पर हर ब्लॉक की जानकारी ली। एम्स के अधिकारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी को सभी तरह की सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया।

    

भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को एम्स दे रहे हैं। पहले एम्स सिर्फ दिल्ली में था लेकिन पीएम मोदी ने कहा कि हर प्रदेश में एम्स होना चाहिए। शुरू के 11 प्रदेशों में हिमाचल को शामिल किया गया। जेपी नड्डा अनुराग की अगुवाई में एम्स बनने का रास्ता साफ हुआ। बिलासपुर के श्री नयना देवी जी विस क्षेत्र में एम्स का बनना बहुत बड़ी उपलब्धि है। पांच साल 2 दिन बाद आज पीएम मोदी एम्स का उद्घाटन कर रहे हैं। 3 अक्तूबर 2017 को पीएम मोदी ने ही एम्स का शिलान्यास किया था। दो साल कोरोना में गए फिर भी रिकॉर्ड समय में एम्स बनकर तैयार हुआ। एम्स के लिए 64 करोड़ की पेयजल स्कीम धरातल पर उतारी गई। रणधीर शर्मा ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया।

    

प्रधानमंत्री मोदी राज्य की जनता को 3,650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। सबसे पहले 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने एम्स का उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल की आधारशिला पीएम मोदी ने ही वर्ष 2017 में रखी थी। मोदी 1,611 करोड़ के उद्घाटन और अन्य शिलान्यास भी करेंगे। पीएम बिलासपुर में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला का उद्घाटन करेंगे। वहीं, बद्दी मेडिकल डिवाइस पार्क और भारतमाला परियोजना के तहत पिंजौर से नालागढ़ के बीच बनने वाले 31 किलोमीटर लंबे फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग का बिलासपुर से ही वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। 

     

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के लोगों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी कुछ ही देर में बिलासपुर एम्स का लोकार्पण करेंगे। वे 11:20 बजे हेलीकाप्टर से बिलासपुर एम्स पहुंचे। हेलीपैड से सीधे एम्स के सी ब्लॉक जाएंगे। वहां एम्स का लोकार्पण करेंगे।

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक