पीएम मोदी ने देश में सभी वर्गो का खास ख्याल रखा, वही कांग्रेस कर्मचारी विरोधी सरकार है : जयराम

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले दस साल (2014-24) के कार्यकाल में 51.40 करोड़ रोजगार का सृजन हुआ : बिंदल

शिमला, भाजपा कर्मचारी प्रकोष्ठ के कार्यक्रम का आयोजन कालीबाड़ी हाल में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रकोष्ठ के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने की। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव मंगल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी ने देश में सभी वर्गो का खास ख्याल रखा है वहीं दूसरी ओर वर्तमान सरकार कर्मचारी विरोधी सरकार है। आज कल छठे वेतन आयोग का लाभ न मिलने पर गुस्साए बिजली बोर्ड पेंशनर्ज, पर सरकार गहरी नीद में सो रही है। लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल में बिजली बोर्ड पेंशनरों का हल्ला शुरू हो गया है। पेंशनर्ज की मांगें पूरी न होने की वजह से चुनाव के बहिष्कार की धमकी दे रहे हैं।
उन्होंने कहा की वर्तमान कांग्रेस सरकार एक झूठी सरकार है, जो वादा करती है वह कभी पूरा नहीं करती है और ऐसे एक नहीं अनेकों महत्वपूर्ण उदाहरण है जिसे यह सिद्ध होता है कि इस सरकार की नियत में ही खोट है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा की देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति नीयत और नेतृत्व पर विश्वास है। पीएम मोदी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले दस साल (2014-24) के कार्यकाल में 51.40 करोड़ रोजगार का सृजन हुआ। इनमें 19.79 करोड़ रोजगार का सृजन सरकार की विभिन्न स्कीम व नीतियों की वजह से हुआ तो 31.61 करोड़ रोजगार बैंकों की तरफ से कारोबार के लिए दिए गए कर्ज की वजह से संभव हो सका। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने रोजगार सृजन में प्रमुख भूमिका निभाई। मुद्रा योजना की मदद से हर साल औसतन 3.16 करोड़ लोगों को रोजगार मिला। यह दावा स्काच ग्रुप ने अपनी रिपोर्ट में किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में देश खुशाली की ओर बढ़ रहा है और यह पूरी दुनिया देश रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक