पीएम मोदी के दौरे से पहले कुल्लू आए 17 सरकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
मनाली स्थित अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) के लिए पीएम नरेंद्र मोदी तीन अक्तूबर को यहां आएंगे। लेकिन इसी बीच कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आए 17 सरकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इन संक्रमितों में 3 पुलिस के जवान, 1 सीआईडी का जवान 2 पर्यटन विभाग के कर्मचारी, 11 सचिवालय से आए ड्राइवर हैं। सभी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक, सभी को कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है। स्वास्थ्य विभाग पीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी में तैनात होने वाले कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवा रहा है। सीएमओ कुल्लू डॉक्टर सुशील चंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा व निर्देश पर प्रशासन से लिस्ट के हिसाब कोरोना सैम्पलों की जांच की जा रही है।