पीएम मोदी के जन्मदिवस पर युवा मोर्चा मण्डल सोलन ने आयोजित किया स्वछता अभियान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर युवा मोर्चा मण्डल सोलन द्वारा स्वछता अभियान का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के अध्यक्ष रोहित भारद्वाज ने की और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सोलन भाजपा नेता व बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। स्वछता अभियान ब्रुरी से लेकर बरूरी शिव मंदिर तक किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे स्थानीय नेता रवि शर्मा, भाजपा जिला सचिव दीपक शर्मा, सुरेश शर्मा, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री वैभव ठाकुर व अरुण ठाकुर, जिला सचिव दिनकर कुमार, युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष अरुण मेहता युवा मोर्चा मंडल से अमित भारद्वाज, अभिलाश ठाकुर, दिव्यांशु हंस, विमल शर्मा, सूभम वर्मा, अभिषेक गुप्ता, अमन शर्मा, राजेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।