पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मामला दर्ज
सोलन: सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस थाना नालागढ़ में चंगर क्षेत्र के एक युवक ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास के मौके अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रधानमंत्री के खिलाफ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्र भड़काऊ पोस्ट डाली थी। इस संबंध में कुछ युवकों ने पुलिस थाना नालागढ़ में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायकर्ताओं ने बताया कि युवक ने श्रीराम जन्म भूमि मंदिर के शिलान्यास के दिन सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक पोस्ट डालकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। डीएसपी नालागढ़ मानव वर्मा ने बताया कि युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


