पीएम बोले- देशहित के लिए लोगों का गुस्सा झेलना पड़ता है, क्या इशारा CAA से मचे बवाल को लेकर था

नागरिकता संशोधन कानून(CAA) के खिलाफ देश के कई हिस्सो में विरोध-प्रदर्शन जारी है। वहीं पीएम मोदी ने CAA को उद्योग जगत के कार्यक्रम में इशारों-इशारों इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होनें कहा कि देश को संकटों से निकालने का उनका अभियान लगातार जारी है, लेकिन यह सब आसान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि बहुत कुछ सहना पड़ता है, लेकिन देश के लिए करना है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बात ASSOCHAM के कार्यक्रम में अर्थव्यवस्था, GST और ईज़ ऑफ डूइंग की रैंकिंग को लेकर कही। उन्होनें नागरिकता संशोधन कानून का सीधे नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों-इशारों में अपनी बात रखी। पीएम मोदी बोले कि 2020 के साथ नया दशक सभी के लिए सुख समृद्धि लाए, इसके लिए बधाई। 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की बात अचानक नहीं आई है, पिछले पांच साल में देश मजबूत हुआ है इसलिए ऐसे लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। 5-6 साल पहले हमारी अर्थव्यवस्था डिजास्टर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन हमारी सरकार ने इसे रोका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हर वर्ग को सुनती है। उन्होंने कहा, ‘आज देश में वह सरकार है जो किसान की भी सुनती है, मजदूर की भी सुनती है, व्यापारी की भी सुनती है, उद्योग जगत की भी सुनती है। उनकी आवश्यकताओं को समझने का प्रयास करती है और उनके सुझावों पर काम करती है।’



