पिछले 24 घंटों में हिमाचल में आठ ओमिक्रॉन वैरिएंट समेत 2368 मामले, सात की मौत

Spread the love

अभी और बढ़ेगा कोरोना का खतरा! एक्सपर्ट का दावा- Omicron के बाद आएंगे और भी  नए Variants - omicron is not last variant of Corona virus many more come  claim experts ntc -

पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के आठ नए मामले आए हैं। इनमें जिला कुल्लू में पांच, जिला शिमला, सोलन और चंबा में एक-एक मामला शामिल है। इनका कोई यात्रा इतिहास नहीं है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 2368 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या अब 15 पहुंच गई है। प्रदेश सरकार ने नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट किया है।वहीं गुरुवार को कोरोना से जिला कांगड़ा के तीन व्यक्तियों, जिला शिमला के दो, जिला ऊना और मंडी में एक-एक व्यक्ति ने दम तोड़ा है। प्रदेश में गुरुवार 12,728 लोगों की सैंपलिंग हुई है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि प्रदेश में भले ही कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही हो, लेकिन सैकड़ों की संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं।गुरुवार को कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1681 रही। हिमाचल में सक्रिय मामलों की संख्या 12917 पहुंच गई है। महामारी से मरने वाली की संख्या 3899 हो गई है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक