पिकअप जीप सुकेती खड्ड में गिरी, बिहार के सात मजदूरों की मौत
जिला मुख्यालय मंडी से दो किलोमीटर दूर पुलघराट के पास सोमवार तड़के एक पिकअप जीप के सुकेती खड्ड में जा गिरी। इस हादसे बिहार के कटिहार के सात लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में जीप चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया गया है। सात शवों से दो की पहचान हुई है, अन्य पांच शवों की शिनाख्त की जा रही है। सातों व्यक्ति जो पेशे से मजदूर हैं, पंजाब के लुधियाना से बल्ह हलके के नेरचौक आ रहे थे। सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सभी शवों को खड्ड से निकाल कर क्षेत्रीय अस्पताल मंडी पहुंचाया। पुलिस ने जीप चालक विपिन कुमार के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी आशीष शर्मा ने पुलघराट में जीप के सुकेती खड्ड में गिरने से बिहार के सात लोगों की मौत होने की पुष्टि की है।