पावंटा साहिब में दो गुटों में खूनी संघर्ष, वीडियो हुआ वायरल

Spread the love

पावंटा साहिब में सोमवार रात का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरस हो रहा है। जिसने दो गुट के युवा आपस में भीड़ गए। युवा किस बात को लेकर आपस में उलझे हैं, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है।

पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि एक युवा अस्पताल से बाहर निकल रहा था इसी दौरान अज्ञात कुछ युवाओं ने उस पर हमला कर दिया। उक्त युवा भी इन हमलावर को पहचान नहीं सका है। हालांकि कुछ देर बाद इस युवा को छुड़ाने के लिए उस के पक्ष में भी कुछ लोग उतर आए।

इसी बीच का वीडियो वायरस हुआ है। वायरल वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि कुछ युवा दो गुटों में आमने-सामने हो गए है, जिसके बाद उनमें पहले लात घुसे व फिर बाद में कुर्सी, डंडे लेकर भी एक दूसरे पर वार करते नजर आए।

हालांकि इस दौरान किसी को भी चोट नहीं आई है। कुछ समय उपरांत खुद ही दोनों गुट के युवा तितर-बितर हो गए। इस दौरान चारों और लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी। जिसमें कईयों ने उनकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी।

वहीं, दूसरी ओर उपमंडल पांवटा के तहत फॉरेस्ट सेंचुरी सिंबलवाड़ा के धुत्तनपुर में गुर्जरों के डेरे स्थित हैं। वहां भी बीते कल दो गुट आमने-सामने हो गए। जिनमें जमकर लड़ाई हुई है। इस दौरान कुछ को चोटें भी आई है।

बताया जा रहा है गुज्जर आपस में पुरानी रंजिश के चलते आमने-सामने हो गए। जिस दौरान पहले बहस बसाई व बाद में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों गुटों में डंडों से वार हुआ है। जिसमें कुछ को चोटे आई है, उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है। जबकि दोनों की ओर से शिकायतें दर्ज की गई है।

इस बारे में डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि युवाओं की लड़ाई का मामला संज्ञान में आया है। जिसमें एक युवा से पूछताछ की गई हैं।जबकि सिमबलवाड़ा के धुत्तनपुर में दो गुर्जर गुटों में जमकर लड़ाई हुई है। जिसमें क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है। इस दौरान कुछ को मामूली चोटें भी आई हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक