हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक निजी स्कूल की बस हादसे का शिकार होकर सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में 6 स्कूली बच्चों सहित कुल 10 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 4 शिक्षक भी शामिल बताए जा रहे हैं।
प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह हादसा पालमपुर-पाड़हां क्षेत्र के लाहड़-शिवनगर रोड पर हुआ, जहां निजी स्कूल की बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को सिविल अस्पताल पालमपुर पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
फिलहाल, बस हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सड़क की हालत और तकनीकी खराबी सहित अन्य पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।
Post Views: 2