पायलट ने की राहुल और प्रियंका से मुलाक़ात
राजस्थान में जारी सियासी हलचल के बीच कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच हुई यह मुलाकात काफी सकारात्मक रही है। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पार्टी हाईकमान ने सचिन पायलट को भरोसा दिया है कि उनकी सभी समस्याएं दूर की जाएंगी। बता दें कि 14 अगस्त से राजस्थान में विधानसभा का सत्र है। माना जा रहा है कि सत्र से पहले ये सुलह के संकेत हैं। यह ताजा घटनाक्रम राजस्थान विधानसभा सत्र बुलाए जाने के पांच दिन पहले हुआ है। जहां अशोक गहलोत अपना बहुमत साबित करने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने अपने विरोधियों पर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार गिराने के प्रयास का आरोप लगाया था।


