पानी की सूखी कुहल में लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के मलोखर के चडाऊ गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार किया है। शनिवार सुबह गांव में पीपल के पेड़ के समीप पानी की सूखी कुहल में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली। बच्ची के शरीर पर कोई कपड़ा तक नहीं था और वह ठंड में असहाय अवस्था में पड़ी हुई थी।
बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को सुरक्षित निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे प्राथमिक चिकित्सा दी जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची की हालत अब स्थिर है, लेकिन उसे लगातार निगरानी में रखा गया है।