बिलासपुर – उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा राजकुमार शर्मा ने बताया कि जिला में चल रही समस्त निजी पाठशालाओं के प्रबंधक वर्ष 2022-23 के शैक्षणिक सत्र के लिए अपनी पाठशालाओं की मान्यता एवं नवीनीकरण के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम एवं निजी पाठशालाओं के लिए बनाए गए नियमों सहित वांछित दस्तावेज निर्धारित प्रपत्र अनुसार उप निदेशक (प्रारम्भिक शिक्षा) बिलासपुर के कार्यालय में 25 फरवरी से पूर्व जमा करवाना सुनिश्चित करें।