पाइन ग्रोव स्कूल में तीन दिवसीय अखंड पाठ

Spread the love

देश के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार सुबाथू के पाइनग्रोव स्कूल में कोरोना काल के दो वर्ष बाद नियमित कक्षाएँ आरंभ होने की खुशी में तीन दिवसीय अखंड पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान ईश्वर से कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने की प्रार्थना की गई। देर शाम तक चले गुरु के लंगर में स्कूली छात्रों सहित आसपास के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद भी ग्रहण किया।

उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों से देश भर के स्कूलों के छात्र घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे। ऐसे में उनकी न तो नियमित कक्षाएं लग रही थी और न ही खेलकूद व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो पा रही थी। जिससे छात्रों की प्रतिभा कुंद हो कर रह गई थी। हाल ही में सरकार ने कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए स्कूलों में नियमित पढ़ाई शुरू करने के आदेश जारी किए हैं, जिससे निजी व सरकारी क्षेत्र के स्कूलों में छात्रों की नियमित आवाजाही शुरू हो गई है। इसी कड़ी में पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू व धर्मपुर में भी सभी छात्र अपनी कक्षाओं में  पहुंच गए हैं, जिससे स्कूल का माहौल बेहद खुशनुमा लग रहा है।

पाइनग्रोव स्कूल के निदेशक व हैड मास्टर कैप्टन एजे सिंह ने इस खुशी को दोगुना करने और कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने प्रार्थना के लिए स्कूल परिसर में तीन दिवसीय अखंड पाठ का आयोजन किया। मंगलवार से आरंभ हुए इस धार्मिक अनुष्ठान में पाठियों ने पूरे विधि विधान से पाठ किया और कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने की ईश्वर से प्रार्थना की।  तीन दिनों के इस अनुष्ठान के बाद वीरवार को दोपरह बाद गुरु का लंगर आरंभ हुआ, जिसमें स्कूल के सैकड़ों छात्रों के अलावा देर शाम तक आसपास के गांवों च्याली, खालटू, आरला व खारशी के सैकड़ों ग्रामीणों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर स्कूल के संस्थापक व हैडमास्टर कैप्टन एजे सिंह की धर्मपत्नी समीक्षा सिंह व स्कूल स्टाफ ने बेहद गर्मजोशी से लोगों का स्वागत किया। जाडला पंचायत की प्रधान अंजुला भंडारी के अलावा बीडीसी सदस्य सुनील, उपप्रधान हेमंत कुमार, वार्ड सदस्य रीना, निर्मला, पंचायत सचिव भारत भूषण व पंचायत सहायक छाया भी मौजूद रही।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक