पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में देवदार हाउस शो “दीवान ए ख़ास” का भव्य आयोजन किया

Spread the love

पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में देवदार हाउस शो “दीवान ए ख़ास” का भव्य आयोजन किया गया|विद्यालय के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए जे सिंह एवं प्रबंध समिति प्रमुख मिसेज़ समीक्षा सिंह भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे| कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय चौहान, हैड एलिमेंटरी डॉक्टर किरण अत्री, हैड ऑफ़ कल्चरल अफेयर्स विशाल गौरी,हैड ऑफ़ स्पोर्ट्स सुरेन्द्र मेहता,हैड  ऑफ़ पेस्टोरल केयर सुनील वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे | मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के ब्रास बैंड के वाद्य यंत्रों बी फ़्लैट, टेनोर, ट्रोम्बों, बी फ्लैट कोर्नेट और बी फ़्लैट इयुफोनेट की मधुर धुनों से किया गया |

कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र शिव भजन से की गई | शिव भजन के गायन के साथ-साथ सभी वाद्य यंत्रों को भी परिपूर्ण निपुणता के साथ विद्यार्थियों द्वारा ही बजाया गया | पाइनग्रोव के सभी कार्यक्रमों की यह अद्वितीय विशेषता रहती है कि सभी पार्श्व गीत संगीत वास्तविक धुनों की भांति स्वयं विद्यार्थियों द्वारा सुनाए जाते हैं | इसके पश्चात एक ऐसे नाटक की शुरुआत हुई जो अनेकानेक कड़ियों में विभिन्न प्रस्तुतियों से पूर्व व् पश्चात दृष्टिगोचर होता रहा| ज्यों-ज्यों अन्य प्रस्तुतियां बढ़ती गई, यह नाटक भी अपने निष्कर्ष की ओरबढ़ता गया | नाटक मुख्य रूप से मुग़ल सम्राट अकबर पर आधारित था | नाटक की पहली कड़ी के पश्चात संगीत नें मंच पर धूम मचाई | अनेक आधुनिक वाद्य यंत्रों की झंकार से  सुर ताल मिलाते गीत व् संगीतकारों ने सभी दर्शकों के दिलों में दस्तक दी व् अंतर्मन में सभी झूम उठे थे | इस प्रस्तुति के पश्चात देवदार सदन के नन्हें-नन्हें विद्यार्थियों ने सुन्दर मनमोहक परिधान में उपस्थिर होकर आधुनिक गीतों पर कदम से कदम मिलाकर जो थिरकना शुरू किया तो सभी अपनी जगह से खड़े होकर मानों उनके कौशल के प्रति नतमस्तक थे | इसी बीच वरिष्ठ विद्यार्थी भी इन नन्हें क़दमों की थापों से विह्वल हो मंच पर आविर्भूत हुए | सभी का नृत्य व् वाद्य यंत्रों पर निपुणता अविश्वसनीय थी | इसके पश्चात बैंड फिलर नें मोर्चा संभाला और अंत में सीनियर गर्ल्स डांस हुआ जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था | इस डांस में सभी नर्तकों/ न्रित्यांग्नाओं को दो तरफ विभाजित किया गया था जिसमें एक पाले ने राधा व् दूसरे ने मीरा के रूप में श्री कृष्ण के प्रति अपनी-अपनी भावनाओं का बखूबी प्रदर्शन किया | सभी की भाव भंगिमाएं व् नन्हें कृष्ण के रूप में उपस्थित पात्र नें सभी के दिलों में अमिट छाप छोड़ी|

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक