पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में चल रही अन्तरसदनीय बास्केटबॉल स्पर्धाओं का समापन

Spread the love

पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में 22 -04 -2022 से चल रही अन्तरसदनीय बास्केटबॉल स्पर्धाओं का समापन हुआ | ये स्पर्धाएं विभिन्न कैटेगरीज़ में  बॉयज और गर्ल्स दोनों के लिए आयोजित की गई थीं|पहली कैटेगरी में कक्षा 1-5 के चारों सदनों क्रमशः चिनार, देवदार, ओक और टीक के बॉयज और गर्ल्स की कुल 8 टीमों में कड़ा मुकाबला रहा | इस कैटेगरी के कुल 6  मुकाबले नॉकआउट आधार पर खेले गए |

कक्षा 1-5 सब जूनियर बॉयज कैटेगरी के पहले  मैच में ओक  सदन ने देवदारसदन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया | दूसरे मैच मेंटीकसदन ने  चिनारसदन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया| कक्षा 1-5 सब जूनियर बॉयज कैटेगरी के फ़ाइनल मैच में टीकसदन ने ओक सदन को 3 -2से हराकर जीत हासिल की| कक्षा 1-5 सब जूनियर गर्ल्स  कैटेगरी के पहले  मैच में टीक  सदन ने ओक  सदन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया| दूसरे मैच में चिनारसदन ने भी देवदारसदन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया| सब जूनियर गर्ल्स  कैटेगरी के फ़ाइनल मेंटीकसदन नेचिनारसदन को20 -12से हराकर जीत हासिल  की |

कक्षा 6 -8 जूनियर बॉयज कैटेगरी की लीग स्पर्धाओं में  लगातार जीतते हुए चिनार और टीक  सदन ने फ़ाइनल में प्रवेश किया | इन दोनों सदनों के फ़ाइनल मैच के कड़े मुकाबले में चिनारसदन ने टीक सदन को20-15 से मात देकर खिताब अपने नाम किया |

कक्षा 6 -8 जूनियर  गर्ल्स  कैटेगरी की सभी स्पर्धाएं “लीग मैचेस” के आधार पर खेली गईं जिसमें  देवदारऔरचिनारसदनों ने लगातार जीत हासिल कर फ़ाइनल में प्रवेश किया| फ़ाइनल में देवदारसदन ने चिनारसदन को 25-02 से हराकरविजयश्री हासिल की |

कक्षा 9 -12 सीनियर बॉयज कैटेगरी की लीग स्पर्धाओं में  चिनार सदन ने देवदार सदन को 34-27 से हराकर विजयमाला का वरण किया और कक्षा 9 -12 सीनियर गर्ल्स  कैटेगरी की स्पर्धाओं में काँटे की टक्कर से टीक सदन ने देवदार सदन को 19-18 से हराकर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया व स्पर्धा में विजय हासिल की | इस वर्ग की सभी स्पर्धाएं भी “लीग मैचेस” के आधार पर खेली गईं|

मैच रैफरी मिस्टर विनय अत्री और मिस्टर सचिन कौंडल द्वारा संचालित इस प्रतिस्पर्धा में “चैम्पियंस ऑफ़ बास्केटबाल” का खिताब हासिल करने के लक्ष्य से जीत के लिए सभी खिलाड़ियों  ने जी जान लगा दिए एवं अंततःटीक सदन को “चैम्पियंस ऑफ़ बास्केटबाल” घोषित किया गयाऔरचिनारसदन ने उपविजेता का खिताब हासिल किया जबकी देवदार सदन तीसरे स्थान पर रहा| सदन को सर्वश्रेष्ठ हॉउस “कॉक हाउस” तक ले जाने में सहायक अंकों हेतु इस प्रतिस्पर्धा के विजेता सदनको 5 अंक, उपविजेता सदन को 3 अंक एवं तीरसे स्थान पर रहे सदन को 1 अंक दिया गया| दिनांक 26-04 को प्रतिस्पर्धा के अंतिम दो फ़ाइनल मुकाबलों, जो कि कक्षा 9 -12 गर्ल्स  एवं बॉयजकैटेगरी के थे, में विद्यालय के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए जे सिंह मुख्य अतिथि के रूप में, एलीमेंट्री हेड टीचर डॉक्टर किरण अत्री, एच ओ डी स्पोर्ट्स मिस्टर सुरेंद्र मेहता, हेड ऑफ़ पेस्टोरल केयर मिस्टर सुनील वर्माको साथ लेकर उपस्थित रहे|

  

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक