Third Eye Today News

पाइनग्रोव स्कूल के देवाशीष बीसीसीआई विजय मर्चेंट u-16 ट्रॉफी के लिए चयनित

Spread the love

पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के कक्षा दसवीं के छात्र देवाशीष सैज़ल का चयन ‘बीसीसीआई विजय मर्चेंट ट्रॉफी’ के लिए हुआ है | हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) द्वारा इस प्रतियोगिता के लिए कुल 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिनमें जिला सोलन के 3, जिला ऊना का 1, शिमला जिला के 2, कुल्लू के 3, कांगड़ा के 3, बिलासपुर का 1 एवं जिला हमीरपुर के 3 खिलाड़ी शामिल हैं |  हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया के सभी मापदंडों परखरा उतरते हुए अंततः पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के देवाशीष सैज़ल हिमाचल प्रदेश की टीम में जगह बनाने में सफल हुए, यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है | देवाशीष सैज़ल के पूर्व क्रिकेट कोच मिस्टर ललित अत्री नें कहा कि ‘होनहार वीरवान के होत चिकने पात’ अर्थात देवाशीष सैज़ल बचपन से ही क्रिकेट कौशलों में पारंगत रहे हैं |

लगातार अभ्यास से उनकी खेल कलाउत्तरोत्तर निखरती गई एवं अंततः उनके लिए, उनके विद्यालय, उनके परिवार एवं जिला सोलन के लिए यह सम्मान लेकर आई है | हिमाचल प्रदेश की टीम का मुकाबला 1 से 3 दिसंबर तक चंडीगढ़की टीम से, 06 से 08 दिसंबर तक मणिपुर की टीमसे, 11-13 दिसंबर तक विदर्भ की टीम से, 16-18 दिसंबर तक हरयाणा की टीम से तथा 21-23 दिसंबर तक केरला की टीम से होगा | सभी मुकाबले उड़ीसा के कटक में खेले जाएँगे |पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए जे सिंह एवं हैड ऑफ़ स्पोर्ट्स मिस्टर सुरेन्द्र मेहता नें विद्यालय परिवार एवं देवाशीष सैज़ल के अभिभावकों को अपार बधाई ज्ञापित की है |

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक