पाइनग्रोव स्कूल और द लॉरेंस स्कूल-सनावर का सेमी फाइनल में प्रवेश

Spread the love

पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में चल रहे आईपीएससी अंडर-19 गर्ल्स सॉकर टूर्नामेंट के तीसरे दिन दोपहर बाद प्रतियोगिता का 11वां मैच द सागर स्कूल-अलवर और मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स-राय के मध्य खेला गया | मैच बहुत अधिक रोमांचक एवं काँटे की टक्कर वाला रहा | मैच के 20 मिनटों तक के अथक संघर्ष के पश्चात भी स्कोर 0-0 था | संघर्ष चलता रहा एवं 22वें मिनट में  मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स-राय की सानिया नें ज़बरदस्त गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई | 59वें मिनट में फिर से सानिया नें एक ओर गोल करके मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स-राय को 2-0 से विजयश्री दिलाई|

    

प्रतियोगिता का 12वां मैच द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल-इंदौर और बिरला बालिका विद्यापीठ-पिलानी के मध्य खेला गया जिसमें बिरला बालिका विद्यापीठ-पिलानी नें शानदार जीत हासिल की | बिरला बालिका विद्यापीठ-पिलानी की आकृति सिंह, जर्सी नम्बर 9 को ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ दिया गया | तीसरे दिन की शाम सभी खिलाड़ियों एवं उनके साथ आए कोचिज़ एवं मैनेजर्स को पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए जे सिंह द्वारा अपने निवास स्थान में रात्रि भोजन के लिए आमंत्रित किया गया था | लज़ीज़ भोजन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रबंध था | 

    

सभी खिलाड़ियों की दिनभर की थकान मिटाने एवं अगले मुकाबलों के लिए अपने आप को उत्साहित करने के लिए इससे उच्चतर विकल्प नहीं हो सकता | सभी ने पार्टी का भरपूर आनंद उठाया | प्रतियोगिता के चौथे दिन क्वार्टर फाइनल्स शुरू हुए |प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल  द लॉरेंस स्कूल-सनावर और मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स-राय के बीच खेला गया जिसमें द लॉरेंस स्कूल-सनावर नें 3-0 से जीत दर्ज करके सेमी फाइनल्स में प्रवेश किया |

    

   

द लॉरेंस स्कूल-सनावर की श्रीन चौहान को ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ दिया गया | दूसरा क्वार्टर फाइनल मॉड्रन स्कूल- नई दिल्ली तथा  पाइनग्रोव स्कूल के बीच हुआ जिसमें पाइनग्रोव स्कूल ने 2-0 से जीत दर्ज की | पाइनग्रोव स्कूल की सुबेक्षा नें ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ अपने नाम किया |

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक