पाइनग्रोव में जिला सोलन की बेटियों की चयन परीक्षा

Spread the love

पाइनग्रोव स्कूल, जिला सोलन में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की लड़कियों के लिए चयन परीक्षा 11 दिसंबर, 2022 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी। समाज सेवा को जारी रखते हुए प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रा हिमाचल प्रदेश जिला सोलन की स्थाई निवासी होनी चाहिए। याद रहे पाइनग्रोव स्कूल ने पिछले कई वर्षों से जिला | सोलन की छात्राओं को चयनित कर रहा है और कुछ छात्राएँ आज भी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही है। छात्रा प्रथम कक्षा से ही सरकारी पाठशाला में पढ़ रही हो और छात्रा की आयु 9 वर्ष से अधिक और 12 वर्ष से कम होनी चाहिए तथा वर्तमान में पाँचवीं कक्षा में पढ़ रही हों । प्रत्येक वर्ष चयन परीक्षा के आधार पर दो सर्वश्रेष्ठ छात्राओं को पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में प्रवेश दिया जाता है। इन छात्राओं को पाइनग्रोव स्कूल द्वारा निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। पाइनग्रोव स्कूल सी बी एस ई. आई पी एस सी. आई ए वार्ड पी और एन सी सी. बिट्रिश काऊंसिल आई एस ओ 9001.2000 से प्रमाणित है । पाइनग्रोव स्कूल हिमाचल प्रदेश का एक प्रतिष्ठित विद्यालय है और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका है । पाइनग्रोव स्कूल ने डी सी सोलन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार को सूचित किया है कि वह अपने बलबूते पर गरीब परिवारों की लड़कियों की सहायता कर रहे हैं और गरीब परिवारों में रहने वाली अनेक लड़कियां अपनी योग्यता, कला, गुणों से सम्पन्न तो हैं परन्तु आर्थिक समस्या के कारण उन्हें अच्छे विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने का अवसर नहीं मिलता है ।

पाइनग्रोव स्कूल ने ऐसी ही गरीब परिवारों की लड़कियाँ जो पढ़ाई में होशियार हो उनको अपने स्कूल जिला सोलन में शिक्षा देने की जिम्मेबारी इस वर्ष भी लेने की रुचि प्रस्तुत की है । यदि ऐसे बच्चों की सहायता की जाए तो वे जीवन में अच्छी नौकरी प्राप्त करके अपने उद्देश्य में सफल हो सकती हैं । यह योजना हिमाचल प्रदेश जिला सोलन के गरीब ओर पिछड़े परिवारों में एक उम्मीद की किरण ला सकती है। पाइनग्रोव स्कूल पहले से ही समाज सेवा करने में जुटा हुआ है। अब गरीब परिवारों की लड़कियों को अपने नीजि स्कूल में शिक्षा देने की जिम्मेबारी भी ले रहा है ताकि उन लड़कियों के माता-पिता और हिमाचल प्रदेश को गर्व महसूस करने का अवसर दे सकें ।

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक