पाइनग्रोव की छात्राओं का बास्केटबॉल नेशनल में चयन
शैक्षणिक सत्र 2022 में पाइनग्रोव स्कूल की दस जमा दो विज्ञान संकाय की दो छात्राओं का चयन बास्केटबाल नेशनल के लिए हुआ है। अक्तूबर 2022 में सृष्टि चौहान ने 72वें बास्केटबॉल नेशनल के लिए आयोजित कैम्प जो कि 6-12 अक्तूबर 2022 तक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में आयोजित किया गया था,में भाग लिया। इसी कैम्प से प्रशिक्षण प्राप्त कर दिनांक 14-18 अक्तूबर को जिला कांगड़ा में हीबास्केटबॉल जूनियर नेशनल U-18खेला गया जिसमें जिला सोलन से 1 खिलाड़ी जो कि पाइनग्रोव स्कूल की दस जमा दो विज्ञान संकाय कीछात्रा सृष्टि चौहान, जिला कांगड़ा से 3, जिला मंडी से 5, जिला सिरमौर,ऊना एवं बिलासपुर से 1-1खिलाड़ियों को नेशनल खेलने का अवसर मिला।








