पांवड़ा में मोटर मैकेनिक की दुकान, जोह व गौंदपुर बनेहड़ा में पशुचारा राख

Spread the love

जोह, पांवड़ा व गौंदपुर बनेहड़ा में हुईं आग की घटनाओं में करीब 2.25 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। फायर स्टेशन अम्ब से पहुंची टीम ने आग पर काबू पाकर लाखों की सम्पत्ति को बचा लिया। पहली घटना वीरवार देर सायं गांव जोह में हुई। यहां पर पशुचारे के कुन्नू (मक्की के गट्ठे) में आग लग गई। इस घटना में विशाल शर्मा पुत्र देसराज के लगभग 500 गट्ठे मक्की (पशुचारा) जलकर नष्ट हो गए। परिशामक मनोहर सिंह की अगुवाई में आधारित दमकल कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया और साथ लगते रिहायशी घरों और पशुशाला को आग की चपेट में आने से बचा लिया।

दूसरी घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे गांव पांवड़ा में हुई। यहां पर एक मोटर मैकेनिक की दुकान में आग लग गई। इस घटना में गणेश कुमार की दुकान और भीतर रखे हुए स्पेयर पार्ट्स जलकर नष्ट हो गए, जबकि दुकान में लगी भीषण आग के दौरान साथ लगते ढाबे के शीशे, एल्युमिनियम फिटिंग व शटर क्षतिग्रस्त हुआ है। इस घटना में 2.10 लाख रुपए का नुक्सान आंका गया है। दमकल टीम ने नजदीक पड़ते पैट्रोल पम्प और ढाबे को आग की चपेट में आने से बचा लिया।

तीसरी घटना करीब 10.15 बजे गौन्दपुर बनेहड़ा में हुई। यहां पर पशुशाला के नजदीक रखे हुए मक्की के गट्ठों (पशुचारा) में आग लग गई। इस घटना में त्रिशला देवी पत्नी जगदीश राम के लगभग 400 मक्की के गट्ठे जल गए हैं। लीडिंग फायरमैन लक्की चौधरी ने बताया कि इस घटना के दौरान पशुशाला व रिहायशी मकानों को बचाया गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक