5 लीटर अवैध शराब के साथ अधेड़ महिला गिरफ्तार
सिरमौर जनपद के पांवटा साहिब क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में एक महिला को 5 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुरुवाला क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान श्यामपुर इलाके में तारों देवी पत्नी महेंद्र सिंह के रिहायशी घर के पास झाड़ियों से 5 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। मौके पर ही पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ थाना पुरुवाला में आबकारी अधिनियम (Excise Act) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस थाना प्रभारी पुरुवाला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध शराब बरामदगी के बाद महिला के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।