पांवटा साहिब मे ऊर्जा मंत्री के भाई के घर में चोरी, लाखों की नगदी गहने ले उड़े बदमाश
उपमंडल पावटा साहिब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के बड़े भाई बहादुर सिंह के घर में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश नगदी और गहनों का संदूक उठाकर ले गए। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात अज्ञात बदमाशों ने यहां पुरुषाला पंचायत में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बहादुर सिंह(67) पुत्र स्व तुलसी राम निवासी गांव अमरगढ़ डाकघर पुरुवाला पांवटा साहिब, जिला सिरमौर ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायत कर्ता ने बताया कि 11 जुलाई को वे सभी घर पर थे। इसकी बहन प्रितो देवी भी कल इनके घर आई थी। रात को यह सब खाना खाने के उपरांत सो गए। सोने से पहले 12:30 व 1:00 बजे के बीच यह सभी बहन प्रितों के साथ बरामदा में बैठकर बातचीत करते रहे। यह बरामदा में लगी चारपाई पर सो गया। इस दौरान उनका पालतू कुत्ता भी वहीं पर था।

इसकी पत्नी व बहन बरामदा के साथ ही कमरा में सो गये तथा तीनो बेटे अपने अपने कमरे में अपने बच्चो सहित सो गये। सुबह 6:00 को इसकी पत्नी उठी तो देखा कि कमरा में पेटी के ऊपर एक छोटा संदूक मौजूद नहीं था जिसमें ताला लगा हुआ था व उसकी चाबी इसके पास थी।



