पांवटा साहिब में यमुना नदी में डूबे तीन युवक, लापता
सिरमौर जिले के पांवटा साहिब स्थित यमुना घाट पर मंगलवार को एक गंभीर घटना हुई, जिसमें दो भाइयों सहित तीन युवक नदी में डूब गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीनों युवक नहाने के लिए यमुना नदी में गए थे। इसी दौरान एक युवक तेज बहाव में बह गया। उसे बचाने के लिए दो अन्य युवक भी नदी में कूद गए, लेकिन सभी तीनों ही नदी की तेज धारा में बह गए। घटना के समय कुछ स्थानीय लोग वहां मौजूद थे और उन्होंने युवकों को डूबते हुए देखा। तत्पश्चात उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।पुलिस की जांच के बाद पता चला कि डूबने वाले युवक शिलाई क्षेत्र के निवासी हैं। उनकी पहचानअमित (23), पुत्र जोगी राम, कमलेश (22) और राजनिश (20), पुत्र प्रेम सिंह गांव एवं पोस्ट ऑफिस गवाली, तहसील शिलाई रूप में हुई है। खबर लिखे जाने तक तीनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।इस दौरान एसडीएम पांवटा और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस और गोताखोर टीम युवकों की खोज में जुटी हुई है। तेज बहाव और गहरी जगहों के कारण रेस्क्यू कार्य में कठिनाइयां आ रही हैं, लेकिन स्थानीय लोगों का सहयोग लगातार जारी है।