पांवटा साहिब : ट्रैक्टर चालक ने कुचले 5 साल के मासूम के पैर, सड़क किनारे खेल रहा था बच्चा
उपमंडल में एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। बुधवार को ट्रैक्टर चालक ने घर के समीप सड़क पर खेल रहे बच्चे के दोनों पैरों पर ट्रैक्टर का टायर चढ़ा दिया। बच्चे को घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम करीब 5 बजे उसका बेटा अवेश (5) घर के समीप सड़क पर खेल रहा था।
इसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने अवेश के दोनों पैरों पर ट्रैक्टर (HP 17G-4989) के अगले टायर चढ़ा दिए। इस दौरान बेटा घायल हो गया। परिजनों ने उसे तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने भुपपुरर निवासी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।