Third Eye Today News

पांवटा साहिब के ट्रक से 90 लाख का डोडा पोस्त बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

 

मध्य प्रदेश पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतरराज्यीय नशा तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। मामले में हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब से जुड़े दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मंदसौर जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 90 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना सोमवार देर रात की है, जब मंदसौर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध ट्रक जिले की सीमा से गुजरने वाला है, जिसमें अवैध मादक पदार्थ हो सकते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर दी और कुछ घंटों की तलाश के बाद एक ट्रक को रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक में बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त से भरे कट्टे बरामद किए गए, जिन्हें कपड़ों के नीचे छुपाकर रखा गया था।

 ट्रक से बरामद डोडा पोस्त की मात्रा और कीमत ने पुलिस अधिकारियों को हैरान कर दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह ट्रक हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल से संबंधित है। पुलिस ने मौके से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जिनकी पहचान पांवटा साहिब के स्थानीय निवासियों के रूप में हुई है।

       पुलिस का मानना है कि यह एक अंतरराज्यीय नशा तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकता है। इस सिलसिले में पुलिस अब अन्य संभावित ठिकानों की तलाश कर रही है और आरोपियों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी सूची तैयार की जा रही है। मामला की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। वहीं ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक