Third Eye Today News

पहाड़ से बस पर गिरीं चट्टानें.. मलबे में दबीं सवारियां; 16 श.व निकाले

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरठीं के भल्लू पुल के पास हुए मंगलवार शाम हुए  भीषण सड़क हादसा में अब तक 16 की मौत हो चुकी है। हादसे में एक बच्चा रात से लापता चला था, जिसका शव बुधवार सुबह 10:00 बजे मिला है।  वहीं दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की को हल्की चोटें आईं। दोनों घायलों को एम्स बिलासपुर में उपचार के बाद देर रात 4:30 बजे छुट्टी दे दी गई, और उनके पिता उन्हें घर ले गए। राहत कार्य में जुटे दलों को लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।रात 2:30 बजे ऑपरेशन को सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से रोकना पड़ा, जिसे सुबह 6:40 बजे फिर से शुरू किया गया। मौके पर दो एनडीआरएफ टीमें, क्यूआरटी और होम गार्ड की टीमें आवश्यक उपकरणों के साथ डटी हुई हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीसी बिलासपुर, एसपी बिलासपुर और एसडीएम झंडूता घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। सभी मृतकों के शवों को सीएचसी बरठीं लाया गया, जहां पोस्टमार्टम प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे शुरू हुई।

सीएमओ बिलासपुर की देखरेख में अतिरिक्त चिकित्सकों की व्यवस्था की गई है। प्रक्रिया सुबह 10:30 बजे तक पूरी होने की संभावना है। सभी मृतकों की पहचान कर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। प्रशासन ने तत्काल राहत के रूप में  25,000 प्रति मृतक परिजन को प्रदान किए हैं। वहीं, एसडीआरएफ मानकों के तहत आगे की आर्थिक सहायता प्रक्रिया में है। गांव भल्लू और आसपास के क्षेत्रों में मातम का माहौल है। स्थानीय लोग और प्रशासनिक अधिकारी लगातार राहत एवं पुनर्वास कार्यों में लगे हुए हैं।

हादसे में इन 16  लोगों की गई जान
बख्शी राम (भल्लू), नरेंद्र (छत), कृष्णलाल (थापना नरली), रजनीश, चुन्नी (बरड़), सोनू (कच्युत), शरीफ खान (मलांगण), बिमला (देण), आरव, कमलेश, अंजना, नक्श (फगोग), प्रवीण (डोहग), कांता देवी (सियोथा), संजीव (मैड) की मौत हुई है। एक बच्चे का शव बुधवार सुबह मिला है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक