हमीरपुर शहर के मुख्य बाजार में स्थित एक निजी आईटीआई में कक्षा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब छात्रा के गोद में रखा मोबाइल में अचानक ही आग का गोला बन गया। जिस वक्त ये वाकया पेश आया क्लास में करीब तीन दर्जन छात्र और छात्राएं मौजूद थी।
ये मोबाइल रेडमी ब्रांड का बताया जा रहा है। हालांकि मोबाइल में ब्लास्ट होने की कोई सटीक वजह सामने नहीं आई है। छात्रा ने जलता हुआ मोबाइल सड़क की तरफ फेंक दिया। फोन चारदीवारी वाले साइन बोर्ड पर गिरा, जिसके बाद मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। गनीमत यह रही कि मोबाइल समय रहते छात्रा ने सड़क पर फेंक दिया अन्यथा छात्रा को जान का भी जोखिम था। साथ ही साथ बैठे स्टूडेंट्स को भी नुकसान पहुंच सकता था। हादसे के बाद छात्रा मोबाइल फटने के बाद घबराकर घर चली गई।
आईटीआई के एक शिक्षक ने बताया कि मोबाइल फटने को लेकर फ़िलहाल पुलिस व मोबाइल डीलर के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। ब्लास्ट होने से साइन बोर्ड में आग लग गई। लाइट और मेन स्विच बंद कर साइन बोर्ड के अंदर पानी की बाल्टियां फेंक कर आग बुझाई गई।
20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक