पर्चा भरने के लिए शुभ मुहरत का इंतजार करते रहे प्रत्याशी, पार्टी से नहीं मिला अथॉरिटी लैटर
सोलन: नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज दूसरा दिन है। इस दौरान कांग्रेस के कुछ कैंडीडेट पर्चा भरने के लिए शुभ मुहरत का इंतजार करते रह गए, लेकिन पार्टी से उन्हें अथॉरिटी लैटर नहीं मिला। इस बीच कैंडीडेट्स के पंडित से निकाला गया शुभ मुहरत का समय भी बीत गया। मंगलवार को दोपहर तक बीजेपी के 4 और एक आजाद प्रत्याशी ने अपना नामांकन भरा है। वहीं कांग्रेस के अभी तक एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा है।
इन प्रत्याशियों ने भरा अभी तक नामांकन
वार्ड 13 से बीजेपी की मीरा आनंद ने भरा पर्चा
वार्ड 12 से अनु जग्गा ने आजाद प्रत्याशी भरा नामांकन
वार्ड 16 से बीजेपी की सीमा ने भरा पर्चा
वार्ड 4 से बीजेपी की स्वाति ने भरा नामांकन
वर्ड 15 से बीजेपी की नेहा ने भरा नामांकन।