परिवार को नशीला खाना खिलाकर 5 बच्चों की मां अपनी प्रेमी के साथ हुई फरार
यूपी के ग्रेटर नोएडा में 45 वर्षीय महिला ने अपने ससुरालियों को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। इसके बाद महिला बच्चों को साथ लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में पड़ी बुजुर्ग महिला समेत तीन सगे भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस तहरीर के आधार पर महिला और उसके कथित प्रेमी रविंद्र की तलाश कर रही है। 
जानकारी के अनुसार, यह मामला ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के एक गांव का है। रविवार शाम एक परिवार में उस समय सनसनी फैल गई, जब घर की 45 वर्षीय महिला ने खाना बनाया और उसमें जहर मिलाकर अपनी सास, पति सहित दो अन्य लोगों को दे दिया। इसके बाद सब बेहोश हो गए। महिला अपने पांच बच्चों को साथ लेकर गांव के रविन्द्र नाम के प्रेमी के साथ फरार हो गई। इसके बाद आस-पड़ोस के लोगों को पता चला तो सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया।



