Third Eye Today News

परिवार के इकलौते बेटे की नृ#शंस ह#त्या करने वाला सिरसा से काबू

Spread the love

हिमाचल की राजधानी शिमला के मालरोड पर पुलिस सहायता कक्ष के सामने रेस्टोरेंट के कर्मचारी की तेजधार हथियार (गंडासी) से हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने 30 साल के सतिंदर पाल नाम के आरोपी को हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे शिमला ले आई है। कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने सदर थाना में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

आरोपी हरियाणा का रहने वाला है और शिमला के मॉल रोड के एक रेस्टोरेंट में काम करता था। पिछली रात अभियुक्त ने ऊपरी मंजिल पर स्थित एक रेस्टोरेंट के कर्मचारी को मौत के घाट उतार दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौका ए वारदात से फरार हो गया था। पहले वह कसुम्पटी गया, फिर बस स्टैंड से चंडीगढ़ होते हुए सिरसा जा पहुंचा था। पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और मोबाइल लोकेशन व अन्य इनपुट के जरिये बीती रात उसे सिरसा में दबोच लिया। एसपी संजीव गांधी ने अभियुक्त की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बीती रात अभियुक्त को सिरसा से गिरफ़्तार कर लिया गया है। अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बता दें कि आरोपी ने रेस्टोरेंट कर्मी मनीष (21) निवासी कोटी, कुपवी (चौपाल) की जघन्य तरीके से हत्या कर दी थी। मनीष करीब एक साल से मालरोड के एक रेस्तरां में काम कर रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से पता लगाया कि रेस्तरां के साथ लगते कैफे में दिसंबर 2023 से काम कर रहे सिरसा (हरियाणा) के सतेंद्र पाल सिंह ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी कैफे में चोरी का प्रयास कर रहा था।

  शीशा टूटने की आवाज सुनकर पुलिस कर्मी बाहर निकले तो देखा मनीष लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था। खून बह रहा था। पुलिस कर्मियों ने मनीष को उठाया और आईजीएमसी ले गए। यहां उपचार के दौरान मनीष ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के मुताबिक अत्यधिक खून बहने से मनीष की मौत हो गई। दरअसल मनीष रेस्तरां में पार्ट टाइम नौकरी करने के साथ-साथ कंप्यूटर कोर्स भी कर रहा था। परिवार का वह इकलौता बेटा था।

आईजीएमसी में मनीष की मौत के बाद परिजनों और रिश्तेदारों ने हंगामा किया। इससे पहले मालरोड पर भी उनकी पुलिस से बहस हुई। परिजन पुलिस से निष्पक्ष जांच कर आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए और हथियार भी जब्त कर लिया है। बता दें कि यह मामला पिछले कल हिमाचल विधानसभा में भी जोर शोर से गूंजा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक