परिजनों ने तय की शादी, युवती प्रेमी संग हुई फरार
उत्तरप्रदेश के पिलखुवा नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती बरात आने से पहले ही दूसरे मोहल्ला निवासी दूसरी के अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। युवती के परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई है। एक मोहल्ला निवासी युवती का पिछले लंबे समय से दूसरे मोहल्ला निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युगल एक साथ जीने-मरने की कसम खा चुके हैं। किसी भी कीमत पर प्रेमी युगल अलग-अलग रहने को तैयार नहीं है।
इसी के चलते पूर्व में भी एक बार युवती अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई थी। उस दौरान परिजनों और रिश्तेदारों के समझाने पर वापस लौट आई थी। इसी के चलते परिजनों ने युवती की शादी तय कर दी। जुलाई माह में बरात आनी थी। परिजन शादी की तैयारी में जुटे हैं, सामान की खरीदारी कर रहे हैं। मंगलवार की रात अचानक युवती अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिनव सिंह पुंडीर का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जांचोपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएंगी।