APMC सचिव ने तलब किया जवाब; पराला मंडी में सेब वजन के हिसाब से नहीं बेचने पर कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी पराला फल मंडी के 44 आढ़तियों को कृषि उपज विपणन समिति (APMC) शिमला-किन्नौर ने शोकॉज नोटिस जारी किए हैं। इन पर आरोप हैं कि बुधवार को इन्होंने मार्केटिंग बोर्ड के आदेशों का उल्लंघन करते हुए सेब बेचा है। APMC सचिव देवराज कश्यप ने इसकी पुष्टि की है। राज्य सरकार के निर्णय पर बोर्ड ने सेब को वजन के हिसाब से बेचने के आदेश दे रखे हैं, लेकिन आढ़ती 4-5 दिन से वजन के हिसाब से सेब नहीं बेच रहे। बेशक, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने इन्हें गड्ड और वजन के हिसाब से सेब बेचने का आश्वासन दिया है।

