परवाणू-शिमला फोरलेन पर अब कैथलीघाट में बनेगा टोल प्लाजा, अधिसूचना जारी

Spread the love

परवाणू-शिमला फोरलेन पर सनवारा के बाद अब कैथलीघाट के समीप दूसरा टोल प्लाजा स्थापित होगा। कैथलीघाट से तीन किलोमीटर आगे फोरलेन पर यह टोल प्लाजा लगेगा। इसके लिए केंद्रीय भूतल एवं राष्ट्रीय मार्ग मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। टोल प्लाजा स्थापित होने के बाद कैथलीघाट से ढली बाईपास मार्ग से शिमला आने वाले वाहन चालकों को दो जगह टोल टैक्स चुकाना होगा। नए टोल की दूरी सनवारा से 60 किलोमीटर है। सनवारा टोल नाका से शिमला की दूरी 80 किलोमीटर है और इस रूट से एक  ही टोल प्लाजा होगा। वहीं, कैथलीघाट से शिमला ढली की दूरी करीब 27.7 किलोमीटर है। कैथलीघाट से ढली बाईपास फोरलेन निर्माण के बाद जिन लोगों ने चंडीगढ़ और सोलन से शिमला जल्दी पहुंचना होगा, वे इसी बाईपास से होकर जाएंगे। इस रूट से दो नाकों पर टोल देना होगा। साथ ही किन्नौर, रोहड़ू, रामपुर और चौपाल समेत ऊपरी शिमला के लिए इस बाईपास से जल्दी पहुंचेंगे। 

       

13 किलोमीटर घटेगी शिमला के ढली की दूरी
कैथलीघाट-ढली बाईपास निर्माण से कैथलीघाट से शिमला के ढली की दूरी करीब 13 किलोमीटर कम होगी। साथ ही लोगों को शिमला में लंबे जाम से होकर भी गुजरने की जरूरत नहीं रहेगी। सेब सीजन के दौरान यहीं से बड़े वाहन निकलेंगे, जिससे उनके समय की बचत होगी। पूरा फोरलेन बनने के बाद चंडीगढ़ से शिमला पहुंचने में चार के बजाय दो घंटे ही लगेंगे। मौजूदा समय में बड़े वाहनों को वाया मैहली बाईपास से शोघी भेजा जाता है। कैथलीघाट-ढली बाईपास निर्माण के बाद यहीं से बड़े वाहन भेजे जाएंगे। कैथलीघाट से ढली फोरलेन में करीब 25 गांव आ रहे हैं। इसमें 27 पुल, पांच सुरंगें, 82 कलवर्ट बनने हैं।  परवाणू-शिमला फोरलेन पर कैथलीघाट के समीप दूसरा टोल प्लाजा  बनेगा। इसके लिए केंद्रीय मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। ऐसे में अब परवाणू से ढली तक दो स्थानों पर टोल प्लाजा हो जाएंगे। कैथलीघाट से ढली फोरलेन कार्य पूरा होते ही यह टोल नाका स्थापित किया जाएगा

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक