Third Eye Today News

परवाणू में सड़क किनारे मृ..त मिला एक व्यक्ति

Spread the love

परवाणू से पुलिस थाना परवाणू में सूचना मिली कि सड़क किनारे एक व्यक्ति गिरा पड़ा है। जिस सूचना पर पुलिस थाना परवाणू की एक टीम मौके पर पहुँचे, लेकिन पुलिस टीम को वहां पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं मिला । सरसरी तस्दीक/पूछताछ में पता चला कि मृतक को उसका बेटा पहले ही अपने मोटरसाइकिल पर ले गया है, जिसके थोडे समय के उपरान्त मृतक का बेटा आशीष निवासी जिला बरेली (उ.प्र.) मौके पर आया और बतलाया कि उनके पिता हिर्देश कुमार पुत्र  नथू लाल निवासी गाँव व डाकखाना सिरोई तहसील आंवला जिला बरेली उत्तरप्रदेश उम्र 54 वर्ष, सेक्टर-4 परवाणू में कार्यरत थे और दिनांक 12-01-2026 को ड्यूटी पर गए थे, लेकिन रात तक घर वापस नहीं लौटे। आज सुबह उन्हें पता चला कि उनके पिता सड़क से नीचे गिर पड़े थे, जिन्हें वह अपने मित्र ईसान के साथ मोटरसाइकिल पर लेकर अपने किराये के कमरे अम्बोटा ले गए। पुलिस टीम द्वारा मौका के निरिक्षण के दौरान मौके से मृतक की मोटरसाइकिल की फ्रंट हेडलाइट, ब्लैक-व्हाइट डॉटेड अपर और पास में आधी खाली देसी शराब (संतरा मार्का) बरामद हुई । मौका पर लगे CCTV फुटेज के अवलोकन करने पर पाया गया कि मृतक को अपने एक अन्य साथी के साथ शराब के नशे में सड़क पर घूमते, मोटरसाइकिल से असंतुलित होकर सड़क से नीचे गिरते हुए देखा जा रहा है । मृतक के शव को ESI अस्पताल, परवाणू ले जाया गया जहां पर मृतक के शव का पुलिस टीम द्वारा गहनता से निरिक्षण किया गया जो निरीक्षण के दौरान मृतक के सिर पर चोट के अतिरिक्त अन्य कोई चोट/खरोंच नहीं पाई गई । प्रारंभिक जांच परिवार और गवाहों के बयानों के अनुसार मृतक की मृत्यु पर किसी ने भी कोई भी संदेह व्यक्त न किया है और प्रथम दृष्टया मृतक की मृत्यु शराब के नशे में गिरने से सिर पर चोट लगने के कारण हुई है। फिर भी मामले में जाँच जारी है I मृतक का आज दिनांक 14-01-2025 को पोस्टमॉर्टेम करवाया जा रहा है I मामले में धारा 194 BNSS के तहत कार्यवाही की जा रही है

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक