परवाणू में चोरी का मामला, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परवाणू में दर्ज एक चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, परवाणू निवासी श्री हरजीत सिंह ने 23 सितंबर 2025 को थाना परवाणू में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह सैक्टर-04 परवाणू में किराये के मकान में रहते हैं। 16/17 सितंबर 2025 की रात अज्ञात व्यक्ति ने उनके मकान मालिक के घर का ताला तोड़कर अंदर से बाथरूम के सभी नलके और कंट्रोलर चुरा लिए। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 7,000 रुपये आंकी गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का गहनता से विश्लेषण किया गया। इसमें एक व्यक्ति रात के समय चोरी का सामान अपनी स्कूटी पर लादकर ले जाता हुआ दिखाई दिया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहित (उम्र 26 वर्ष), पुत्र श्री बीरेश, निवासी सैक्टर-04 परवाणू, तहसील कसौली, जिला सोलन (हि.प्र.) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपी को 24 सितंबर 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। इसके विरुद्ध थाना परवाणू में पानी के मीटर चोरी करने का मामला भी दर्ज है। आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।