परवाणू की एक कंपनी में इनकम टैक्स की पड़ी रेड, उद्यमियों में मचा हड़कंप
सोलन के औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने एक कंपनी में दबिश दी। जानकारी के अनुसार परवाणू के सेक्टर तीन स्थित शिवाथीन कंपनी में इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। इस कंपनी में तिरपाल बनाए जाते है। बुधवार सुबह ही पंजाब नंबर की दो से तीन गाड़ियां कंपनी के पास रुकीं और देखते ही देखते हड़कंप मच गया। टीम ने गेट बंद कर कंपनी में छापामारी का काम शुरू कर दिया। आइटी विभाग की यह छानबीन कितनी लंबी चलेगी, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। विभाग के अधिकारी सुबह से कंपनी में डेरा डाले हुए हैं।