परवाणु से 17 साल की नाबालिग लापता
परवाणू थाना के अंतर्गत एक नाबालिग की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। परिजनों, रिश्तेदारों द्वारा हर जगह तलाश करने के बाद भी लापता नाबालिग का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जिसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस, सोशल-मीडिया और मीडिया से नाबालिग बेटी को ढूंढने में मदद करने का आग्रह किया है। जानकारी के अनुसार राजेश निवासी परवाणू, तहसील कसौली (सोलन) ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उनकी नाबालिग बेटी जो करीब 17 साल की है, और परवाणू में पढ़ती है। उन्होंने बताया कि 20 मार्च को वह पत्नी के साथ घर से सुबह अपनी-अपनी ड्यूटी के लिए निकले थे।


