परवाणु: नशा तस्करों से 52.46 ग्राम चिट्टा बरामद
पुलिस थाना परवाणू व धर्मपुर के तहत पुलिस ने नशा तस्करों पर कारवाई करते हुये 52.46 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। परवाणू में पुलिस ने दो लोगों से करीब 37.86 ग्राम और धर्मपुर में 14.46 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। दोनों ही जगहों पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी कारवाई शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार परवाणू पुलिस ने गश्त के दौरान परवाणू – बाईपास लिंक रोड़ से सेब मंडी की तरफ से पैदल आ रहें दो व्यक्ति देवी राम निवासी सैक्टर-6 परवाणू से 28.25 ग्राम और शशि कुमार निवासी टकसाल से 09.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया। वहीं दूसरी ओर धर्मपुर पुलिस ने सुबाथू संपर्क मार्ग में फारेलन के ऊपर बने पुल से पैदल आ रहें व्यक्ति दीपक कुमार उर्फ हन्नी निवासी धर्मपुर से करीब 14.46 ग्राम चिट्टा बरामद किया। डीएसपी परवाणू योगेश रौल्टा ने मामले की पुष्टि की है।