परवाणु: दिल्ली के युवकों ने क्रेन चालक को पीटने के बाद खाई में फैंका, मौत

सोलन के परवाणु क्रेन चालक की पिटाई के बाद हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा-302, 147 व 149 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक क्रेन द्वारा दिल्ली नंबर की एसयूवी कार को दिल्ली ले जाया जाना था, लेकिन तेज बारिश व खराब मौसम के कारण क्रेन चालक ने युवकों को मंगलवार सुबह चलने का आग्रह किया। इस पर बहस के बाद चालक से मारपीट शुरू कर दी गई। जिसके बाद उन्होनें चालक को हाईवे किनारे ही खाई में फैंक दिया। घायल अवस्था में चालक को ईएसआई अस्पताल परवाणु से पीजीआई रैफर किया गया, जहां उसकी आज मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान मदन लाल के तौर पर की गई है। डीएसपी योगेश रोल्टा ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों की एक्सयूवी कार डीएल 06सीएम को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि वारदात में पांच युवक शामिल थे, जो इसे अंजाम देने के बाद फरार हो गए।



