परमिशन है तो अंदर जाए नहीं तो गाड़ी वापिस घुमाए
सोलन। अगर आप कर्फ़्यू में ढील के दौरान गाड़ी लेकर बाहर निकलने की सोच रहे है तो सचेत हो जाए। सोलन पुलिस ने शहर में गाड़ी के प्रवेश को लेकर सख्ती कर दी है। पुलिस अब केवल जरूरी काम के लिए परमिटिड गाड़ियों को ही शहर में प्रवेश दे रही है और अन्य गाड़ियों को नाके पर ही रोका जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा ये कदम शहर में भीड़- भाड़ को रोकने के लिए उठाया गया है। दरअसल कर्फ़्यू में ढील के समय अधिकतर लोग गाड़ियों में यहां वहाँ घूमते पाये गए थे। जिनमें से कईयों का पुलिस ने चालान भी किया। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ियों में बिना वजह घूमने वाले लोगों पर सिकंजा कसने के लिए सख्ती बरतते हुये गाड़ियों की चैकिंग शुरू कर दी और बिना परमिट वाले गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।