परमाणु में करंट लगने से बस यात्री की मौ..त ,सड़क पर गिरी थी बिजली की तार
परवाणु में एक दर्दनाक हादसा समाने आया है। बिजली की तार से करंट लगने से हरिद्वार शिमला बस से उत्तरे एक यात्री की मौके पर मौत हो गई। बस हरिद्वार से शिमला की ओर जा रही थी जैसे ही परमाणु के पास पहुंची तो उस समय हो रही भारी ओलावृष्टि के बीच में सड़क पर गिरी से बिजली चिंगारियां निकल रही थी। चालक ने बस को तुरंत रोक दिया और परिचालक ने सभी सवारियों को आग्रह किया की बस से नीचे न उतरे। जैसे ही परिचालक सड़क पर निकल रही चिंगारियां को देखने के लिए बस से उतरा तब तक अंबाला से परमाणु तक आया एक यात्री बस से उतर गया और सड़क में गिरी बिजली के तारों से करंट लगने से उसकी मौत होगी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस वहीं पर खड़ी है।