पदमश्री विद्यानंद सरैक करेंगे अभाविप हिमाचल प्रदेश के 43वें प्रदेश अधिवेशन का प्रदर्शनी उद्घाटन

Spread the love

    

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश का 43 वां प्रदेश अधिवेशन इस वर्ष माता शूलिनी की पावन धरा सोलन में होने जा रहा है। यह अधिवेशन जिला सोलन के पुलिस ग्राउंड में आयोजित होगा। अधिवेशन का आयोजन 2, 3 व 4 अक्तूबर 2022 को होगा जिसमे पूरे प्रदेश से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 800 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

    

इस कार्यक्रम में अभाविप हिमाचल प्रदेश की साल भर में प्रदेश में हुई गतिविधियों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह 02 अक्तूबर की शाम को रहेगा जिसमे पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित श्री विद्यानंद सरैक जी बतौर मुख्यातिथि व अभाविप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। इस अधिवेशन में प्रदेश की वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य व वर्तमान स्थिति पर चिंतन कर, नई रणनीति बनाई जाएगी। अधिवेशन के अंत में वर्ष 2022-23 की नई कार्यकारणी भी बनाई जाएगी।

    

अभाविप सोलन विभाग के विभाग संयोजक मनीष बिरसानटा ने बताया कि अधिवेशन के लिए सभी व्यस्थाएं पूर्ण हो चुकी है और जिला सोलन पूर्ण रूप से अधिवेशन करवाने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी में जिला सोलन के कार्यकर्ता बीते दो महीनों से दिन रात मेहनत कर रहे हैं।

   

अधिवेशन की तैयारियां के लिए विभिन्न टोलियों का गठन कर उन्हे काम सौंपे गए हैं व सभी कार्यकर्ता पूरी लगन से कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। दीवार लेखन, पोस्टर चिपकाने, फ्लेक्स लगाने सहित प्रचार प्रसार में कार्यकर्ता रातों में भी निरंतर कार्य कर रहे हैं और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो चुकी हैं। विभाग संयोजक मनीष ने इस अधिवेशन में आने वाले सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया है।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक