पत्र बम को स्वास्थ्य मंत्री ने बताया सरकार के खिलाफ षड्यंत्र

पत्र बम मामले फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी के अंदर हलचल बढ़ गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने इस पूरे मामले को जयराम सरकार के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र करार दिया है।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधियों की बौखलाहट है जिस कारण षड्यंत्र के तहत सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम शांता कुमार, उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर व उनके विरूद्ध झूठी अफवाह व व्यक्तिगत रूप से ख्याति को नुकसान पहुंचाने वाली अपराधिक सामाग्री सोशल मीडिया में वायरल करने का प्रयास किया गया था। उन्होनें कहा कि सीएम जयराम ठाकुर से मांग की है कि मामले की गहराई से जांच करवाई जाए, ताकि तह तक पहुंचा जा सके।

