पत्रकार नलिन आचार्य बने चंडीगढ़ प्रेस क्लब के नए प्रधान

Spread the love

चंडीगढ़ प्रेस क्लब के रविवार को हुए चुनाव में नलिन आचार्य पैनल और बरिंदर सिंह रावत पैनल में कांटे का मुकाबला हुआ। इसमें नलिन आचार्य पैनल ने 9 में से 5 पदों पर जीत हासिल की। नलिन आचार्य दूसरी बार क्लब के प्रधान बने।

इसके अलावा उनकी टीम की अमनप्रीत कौर ने वाइस प्रेजीडेंट-1, दीपेंद्र ठाकुर ने वाइस प्रेजीडेंट-2 और अजय जालंधरी ने सेक्रेटरी पद पर जीत हासिल की।
बरिंदर सिंह रावत खुद चुनाव हार गए, लेकिन उनके पैनल के रमेश हांडा ने सीनियर वाइस प्रेजीडेंट, उमेश शर्मा ने जनरल सेक्रेटरी, अमरप्रीत सिंह ने ज्वाइंट सेक्रेटरी-1 और दुष्यंत पुंडीर ने ट्रेजरर के पद पर जीत हासिल की। नलिन आचार्य ने बरिंदर सिंह रावत को 33 वोटों के अंतर से हराया। नलिन आचार्य को 307 और बरिंदर सिंह रावत को 274 वोट मिले। सीनियर वाइस प्रेजीडेंट पद पर रमेश हांडा विजेता रहे हैं, जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 38 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की है। हांडा को 309 वोट मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी जय सिंह छिब्बड़ को 271 वोट मिले। जनरल सेक्रेटरी का चुनाव उमेश शर्मा ने जीता, जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी जगतार सिंह भुल्लर को 18 वोटों के अंतर से हराया। उमेश शर्मा को 298 और जगतार भुल्लर को 280 वोट मिले।
वाइस प्रेजीडेंट-1 के चुनाव में अमनप्रीत कौर ने अर्शदीप अर्शी को 9 वोटों के अंतर से हराया है। अमनप्रीत कौर को 291 और अर्शदीप अर्शी को 282 वोट मिले। वाइस प्रेजीडेंट-2 के लिए हुए चुनाव में दीपेंद्र ठाकुर ने करनैल सिंह राणा को 2 वोटों के अंतर से हराया। दीपेंद्र ठाकुर को 287 और करनैल सिंह राणा को 285 वोट मिले। सेक्रेटरी पद पर अजय जालंधरी विजेता रहे, जिन्होंने सुशील राज को 57 वोटों के अंतर से हराया। अजय जालंधरी को 317 और सुशील राज को 260 वोट मिले। इसी तरह ज्वाइंट सेक्रेटरी-1 पद पर अमरप्रीत सिंह ने जीत हासिल की, जिन्होंने तरूण भजनी को 10 वोटों के अंतर से हराया। अमरप्रीत सिंह को कुल 291 और भजनी को 281 वोट मिले। ज्वाइंट सेक्रेटरी-2 पद पर अंकुश महाजन ने नवीन त्यागी को 36 वोटों से हराया। अंकुश महाजन को 305 और नवीन त्यागी को 269 वोट मिले। ट्रेजरर पद पर दुष्यंत सिंह पुंडीर ने 11 वोटों से जीत हासिल की। पुंडीर को 294 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मुकेश अटवाल को 283 वोट मिले। चंडीगढ़ प्रेस क्लब का चुनाव विशाल गुलाटी की देखरेख में हुआ। प्रेस क्लब के चुनाव में कुल 712 वोटों में से 588 वोट पड़े।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक