पति पर गर्भपात कराने का आरोप, कब्र से निकाला गया नवजात का शव
जिला चंबा के तीसा थाने के अंतर्गत एक महिला ने अपने पति के खिलाफ गर्भपात कराने की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत दर्ज होने के बाद डेढ़ माह पूर्व कब्र में दफन किए नवजात के शव को बाहर निकाला गया है। धर्मशाला की फोरेंसिक टीम ने तहसीलदार की अगुवाई में डेढ़ माह पहले दफनाए गए नवजात का शव कब्र से निकाला। नवजात के शव का डीएनए टेस्ट किया गया है। अब नवजात का डीएनए महिला के पति के डीएनए से मैच किया जाएगा। महिला ने पति पर आरोप लगाया है कि उसने शादी से पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। इससे वह गर्भवती हो गई। शादी करने से पहले उसके पति ने उसे गर्भपात करने के लिए कहा। अब शादी के बाद उसका पति उसे प्रताड़ित करता है। ऐसे में तंग आकर महिला ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने फिलहाल महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 498 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

