पति-पत्नी कर रहे थे चिट्टे के साथ सफर, हुए गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस ने चिट्टे के आरोप मे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है । जिनके पास से पुलिस को 12.49 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपी 24 वर्षीय विवेक कुमार अपनी पत्नी 21 वर्षीय आकांक्षा के साथ उस समय पकड़ा गया जिस समय दोनों कार मे सवार होकर जा रहे थे । पुलिस ने जांच मे कार चालक की सीट के पास फुटमैट के नीचे एक पुडि़या बरामद की जिसमें चिट्टा बरामद हुआ। चिट्टा रखने के आरोप मे गांव कोटला डाकघर बाड़ी मझेड़वां घुमारवीं निवासी की गिरफ्तारी की गई । जानकारी के मुताबिक पुलिस की एसआईयू टीम बद्धाघाट-बाड़ी मझेड़वा सड़क पर गश्त पर थी। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार को चैकिंग के लिए रुकवाया गया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो उसमे से चिट्टा मिला ।


बिलासपुर पुलिस ने चिट्टे के आरोप मे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है । जिनके पास से पुलिस को 12.49 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपी 24 वर्षीय विवेक कुमार अपनी पत्नी 21 वर्षीय आकांक्षा के साथ उस समय पकड़ा गया जिस समय दोनों कार मे सवार होकर जा रहे थे । पुलिस ने जांच मे कार चालक की सीट के पास फुटमैट के नीचे एक पुडि़या बरामद की जिसमें चिट्टा बरामद हुआ। 