पति के पास जा रही थी खुशबू; अहमदाबाद विमान हादसे की हुई शिकार
गुजरात के अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का AI 171 विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. उनमें राजस्थान के भी कई लोग शामिल थे. इस प्लेन क्रैश में जोधपुर की बहू खुशबू राज पुरोहित भी शामिल थी, जो शादी के बाद अपने पति विपुल के पास रहने के लिए जा रही थी. लेकिन पिया मिलन की आस लिए प्लेन में चढ़ी खुशबू की अपने पति से मिलने से पहले ही हादसे में मौत हो गईखुशबू की शादी जोधपुर के रहने वाले विपुल से हुई थी, जो लंदन में नर्सिंग ऑफिसर हैं. उनकी शादी इसी साल के जनवरी महीने में ही हुई थी. शादी के 4 महीने बाद खुशबू भी लंदन शिफ्ट होने के लिए जा रही थीं. वह बुधवार शाम अहमदाबाद के लिए रवाना हुई और वहां से अहमदाबाद सिविल एयरपोर्ट से लंदन की फ्लाइट ली. खुशबू राजपुरोहित बालोतरा के अराबा दुधावास गांव की निवासी थी.
जनवरी में हुई थी खूशबू की शादी
खुशबू के पिता मदन सिंह राजपुरोहित मिठाई कारोबारी हैं. 18 जनवरी 2025 को उन्होंने अपनी बेटी खुशबू की शादी विपुल राजपुरोहित से की थी. जोधपुर के सरस्वती नगर में भी उनके निवास हैं और विपुल के पिता गजेंद्र सिंह राजपुरोहित का पाली में भी कारोबार है. शादी के बाद 2 महीने तक विपुल जोधपुर में ही रहा और इसके बाद में वह वापस अपनी ड्यूटी पर लंदन चला गया. लेकिन खुशबू के डॉक्यूमेंट्स तैयार नहीं हो पाए थे. इस वजह से वह लंदन नहीं जा पाई थीं और वह जोधपुर में ही रह गई थी. इस बीच वह कभी ससुराल तो कभी मायके में रहीं.
पहले मंगलवार को जाने वाली थीं
पति के जाने के 2 महीने बाद उसके डॉक्यूमेंट्स तैयार हुए और उन्होंने पति के पास जाने का प्लान बनाया. मंगलवार को खुशबू लंदन के लिए अपने एक दोस्त के साथ में अहमदाबाद से यात्रा करने वाली थी. लेकिन खुशबु का टिकट कंफर्म नहीं होने की वजह से वह नहीं जा पाई थीं. इसके बाद गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जाने वाली AI 171 एयर इंडिया के विमान में उसका टिकट कंफर्म हुआ. लेकिन उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही प्लेन क्रैश हो गया. अब खुशबू की कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. हालांकि माना जा रहा है की खुशबू इस हादसे का शिकार हो गई.
लंदन जाने से पहले खुशबू जोधपुर के अपने ससुराल से अपने पीहर बालोतरा गई थी. 2 दिन अपने माता-पिता के पास रहने के बाद वह बुधवार शाम बालोतरा से अपने पिता के साथ अहमदाबाद लंदन की फ्लाइट पकड़ने के लिए रवाना हुई. बीच में वह पाली के जवाहर नगर में अपने सास-ससुर का आशीर्वाद लेने के लिए रुकी. इसके बाद वह गुरुवार सुबह अहमदाबाद पहुंची और फिर लंदन रवाना हुई.
एयरपोर्ट का वीडियो हो रहा वायरल
इस घटना के बाद खुशबू के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक वीडियो उस वक्त का है. जब उनके पिता उन्हें अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर ड्रॉप करने गए. तब एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए बनाया गया था. यह खुशबू का आखिरी पल का वीडियो था. दूसरा वीडियो उनका पारंपरिक राजपूती वेशभूषा में सामने आया है, जिसमें वह लंदन के लिए अपने घर बालोतरा पीहर से रवाना हो रही है. इस दौरान वह अपने परिवार वालों से गले मिलकर भावुक नजर आ रही हैं. खुशबू और उसके माता-पिता उसे विदा करते हुए रोते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ में उनका एक फोटो भी पति के साथ अब सामने आया है.